छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती के अवसर पर “समर्पण एक नेक पहल” संस्था के द्वारा रक्त शिविर तथा बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन
आप सभी को सादर सूचित किया जाता हैं सामाजिक संस्था “समर्पण एक नेक पहल” के द्वारा अखंड भारत के शिरोमणि छत्रपति शिवाजी महाराज ज़ी के जयंती पर दिनाँक 19/02/2025 दिन बुधवार, समय सुबह 9:00 बजे से महिला मंडल करगली फूसरो (बोकारो) में रक्तदान शिविर तथा बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं l
संपर्क सूत्र – +917004046694, 6200697322