दिनांक 12/05/2024 को चिरकुंडा महीला समिति भवन, आई हॉस्पिटल लाइंस क्लब के पास हमलोगो के द्वारा एक महा रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया हैं, चूंकि इस गर्मी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हैं, जिसके कारण बहुत से इमरजेंसी मरीज जैसे थेलेसिमिया, अप्लास्टिक एनीमिया, डिलीवरी पेशेंट, एक्सिडेंट मरीज आदि को समय पर रक्त उपल्ब्ध नही हो पा रहा है, इसी कमी को थोडा पूर्ति करने का बेढ़ा हमसब ने उठाया हैं, जीवन बचाने के इस मुहिम में आप से ओर आपके सहपाठियों से नम्र निवेदन हैं कि उक्त तिथि को समय सुबह 10 am से श्याम 4pm तक आकर रक्तदान कर पुण्य का भागी बने ओर रक्तदान शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें 🙏🙏🙏
