“समर्पण एक नेक पहल” के चतुर्थ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम l🌳
इस भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक संस्था “समर्पण एक नेक पहल” के द्वारा संस्था के चार वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर 501 पौधे लगाने निर्णय लिया गया हैं, यह वृक्षारोपण कार्यक्रम तेतुलमारी के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में की जाएगी जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं l
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, आने वाले पीढ़ी के लिए धरती को सुंदर बनाओ l
यदि धरती से गर्मी भगाना है
तो ज्यादा से ज्यादा अब पेड़ लगाना है l
निवेदक – दिपेश चौहान l
संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष – “समर्पण एक नेक पहल संस्था”
निबंधन संख्या – 190/2020-21
संपर्क सूत्र – 6200697322