ब्लॉक – 2 क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

*🇮🇳रक्तदान महादान ll रक्तदान जीवनदान ll 🇮🇳*

🔔 विशेष अवसर – विशेष संकल्प 🔔

17 सितम्बर 2025 को
➡️ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (B.C.C.L.) द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, ब्लॉक – 2 क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

यह दिन और भी पावन है क्योंकि
✨ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी का जन्मदिन है।
✨ साथ ही हम सब विश्वकर्मा पूजा भी मनाएँगे।

🙏 आइए, इस पावन अवसर पर मानवता की सेवा के लिए आगे आएँ।
एक यूनिट रक्त किसी की ज़िंदगी बचा सकता है – यही सबसे बड़ा पुण्य और पूजन है।

📍 स्थान: क्षेत्रीय कार्यालय, ब्लॉक – 2 क्षेत्र
📅 तारीख: 17 सितम्बर 2025 (दिन बुधवार)
🕙समय :सुबह 10:00 बजे

👉 रक्तदान करें, जीवनदान दें और प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु जीवन तथा विश्वकर्मा भगवान से सुख-समृद्धि की कामना करें।

#रक्तदान_महादान
#SamarpanEkNekPahal
#BCCL
#PMModiBirthday
#VishwakarmaPuja

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top