देश अपना 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार हैं और हम सभी इस वर्ष को लगातार अमृत महोत्सव के रूप में मनाते आ रहे हैं, इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस को हमारी संस्था “समर्पण एक नेक पहल” ने फिर वैसे लोगों के लिए पहल करने जा रही हैं जो अपने आँखों से ठीक से देख नहीं सकते जो ग़रीब, जरूरतमंद हो जो पैसे के अभाव के कारण अपना ईलाज नहीं करा पाते l
“समर्पण एक नेक पहल” एवं माही मेडिकल के संयुक्त तत्वावधान में स्थान – हरिना गोमोह रोड मंझलाडीह, हडकुभट्टा घोराठी समय सुबह – 10:00 से शाम 4:00 बजे तक निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित की जा रही है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं, और अपने आस पड़ोस में यदि किसी भी जरूरतमंद को देखे तो उन्हें भी अवश्य सूचित करें ताकि उनके भी समस्याओं का बिलकुल निःशुल्क समाधान किया जा सके ll
निवेदक – “समर्पण एक नेक पहल”
हेल्पलाइन नंबर – 6200697322, 8434763493, 9470940617